UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

सौ के पार पंहुचा प्रीमियम पेट्रोल, सामान्य भी तेजी से सेंचुरी की तरफ बढता..जानें रेट

सौ के पार पंहुचा प्रीमियम पेट्रोल, सामान्य भी तेजी से  सेंचुरी की तरफ बढता..जानें रेट
हल्द्वानी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का एक्स्ट्रा प्रीमियम सौ रुपये पार हो गया है, जबकि सामान्य पेट्रोल भी शतक से मात्र तीन रुपये ही दूर है। इसी तरह हर रोज तेल के दाम बढ़ते रहे तो जल्द साधारण पेट्रोल भी 100 रुपये के पार हो जाएगा। हालांकि आईओसी और भारत पेट्रोलियम के पंपों में एक्स्ट्रा प्रीमियम शतक से 29 पैसा दूर है। 

हल्द्वानी में अब तक सबसे महंगा तेल 3 नवम्बर 2021 को बिका था। तब पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर था। इसके बाद विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बढ़ते दामों पर फुलस्टॉप लग गया था। बीते 10 मार्च को मतगणना के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की हलचल शुरू हो गई थी।



22 मार्च से हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, सिर्फ 24 मार्च को तेल के दाम स्थिर थे। सोमवार को हल्द्वानी में भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल 97.06, डीजल 90.70 और एक्स्ट्रा प्रीमियम 99.71 रुपये प्रति लीटर बिका। वहीं बीते रविवार की बात करें तो पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर बिका था। इसके अलावा सोमवार को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का एक्स्ट्रा प्रीमियम 101.20 रुपये बिका है।

Post a Comment

0 Comments