UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

UP के शामली में महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे किसान, आदेश को किया दरकिनार


UP के शामली में महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे किसान, आदेश को किया दरकिनार 
शामली: प्रशासन के इनकार के बावजूद बड़ी संख्या में किसान महापंचायत के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली में इकट्ठा हुए. दरअसल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को महापंचायत करने की अनुमति देने से मना कर दिया था. इसके बावजूद किसान महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में अन्नदाता यहां एकत्र हुए. जिला प्रशासन ने कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों का हवाला दिया था. 

शामली जिला प्रशासन ने कोविड-19 के चलते अप्रैल तक बड़े समारोह पर लगी रोक और किसानों द्वारा 'अनुशासनहीन व्यवहार की संभावना' का हवाला दिया. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन (BKU) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) समेत आयोजकों ने कहा कि वे पीछे नहीं हट सकते. 
ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा धारा 144 लगी होने के बावजूद किसानों का हजूम महापंचायत में उमड़ा

Post a Comment

0 Comments