UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

जानकारी : नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख, अब यह होगी अंतिम तिथि....

जानकारी : नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख, अब यह होगी अंतिम तिथि.... 
देहरादून : महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालिकाओं के लिए संचालित नंदा-गौरा योजना में पात्र लाभार्थी अब 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत पात्र परिवार की दो बालिकाओं को अलग-अलग समय पर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कोरोना संकट के कारण तमाम लाभार्थी परिवारों के प्रमाणपत्र न बनने के मद्देनजर योजना में आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

कोरोना को मात देने के बाद महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने विधानसभा में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। नंदा-गौरा योजना की समीक्षा के दौरान बात सामने आई कि कोविड के कारण प्रमाणपत्र न बनने के कारण बड़ी संख्या में लाभार्थी आवेदन से वंचित रह गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना में आवेदन की तिथि तत्काल बढ़ाई जाए, ताकि छूटी हुई बालिकाएं भी आवेदन कर सकें और उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

Post a Comment

0 Comments