रुद्रपुर : जल्द 7500 कार्यकर्ताओं को लगेगी कोरोना की वैक्सीन
रुद्रपुर : लोगों की सेहत का ख्याल रखने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे में पहले चरण में सरकार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के वैक्सीनेशन के लिए तैयारी तेज कर दी है। इसमें जिले में विभिन्न 28 बूथों पर वैक्सीनेशन केंद्र तय किया गया है। इसमें 7500 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की खुराक दो सप्ताह के अंदर दी जायेगी।
ऊधमसिंह नगर में स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता आदि को प्रथम चरण में वैक्सीन का लाभ दिया जाना है। इसमें जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया गया है।
यहां के कर्मियों को लगेगी वैक्सीन
जिला अस्पताल, एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर, नागरिक अस्पताल खटीमा, पांच सीएचसी व 11 पीएचसी शामिल हैं। निजी अस्पतालों में प्रयास अस्पताल सितारगंज, खटीमा, रतूड़ी अस्पताल खटीमा, सूरजमल अस्पताल किच्छा, मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर, गौतम अस्पताल, अमृत अस्पताल, प्रकाश अस्पताल आदि शामिल हैं। एसीएमओ डा.हरेंद्र मलिक ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर वैक्सीनेशन की तैयारी है, जिसमें लोगों की बांह में टीका लगाया जाएगा। जबकि एक माह बाद टीके का दूसरा डोज दिया जा सकता है।
0 Comments