नएं साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड , ऊंचाई वाले पहाडी इलाकों में बर्फबारी
देहरादून: उत्तराखंड में बदरीनाथ, हेमकुंड, गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। धरासू-यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप के पास सुबह बर्फबारी के कारण बंद हो गया। वहींं, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है। इससे पहले देर रात देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबकि नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड में होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी आज पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। इस दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे कंडीशन) की स्थिति भी बन सकती है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम का यह मिजाज 31 दिसंबर तक बना रहेगा। इससे पहले रविवार को प्रदेश में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं धूप खिली रही। हालांकि, तापमान में कमी आई है। उत्तराखंड में अल्मोड़ा सबसे सर्द रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। वहीं चंपावत में यह 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
(
0 Comments