कोरोना अपडेट उतराखंड: बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में सामने आये 449 नए संक्रमित , 9 की हुई मौत
देहरादून : बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में सामने आये 449 नए संक्रमित इनमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 157 और नैनीताल में 108 संक्रमित मिले हैं। उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में आठ, पिथौरागढ़ में 38, हरिद्वार में 38, पौड़ी में नौ, टिहरी में आठ, चंपावत में 11, ऊधमसिंह नगर में 22, अल्मोड़ा में 17, चमोली में 11, रुद्रप्रयाग आठ संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नौ मरीजों की मौत हुई है , इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1500 पार हो गई है जबकि अब कुल संक्रमितों की संख्या 90616 पहुंच गई है
0 Comments