हिमपात होने से बढ़ गई ढिढुरन
ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने से चारधाम समेत आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, देहरादून और आसपास के क्षेत्र में भी गर्मी से राहत है। ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में हल्की गिरावट है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।
बारिश और बर्फबारी के आसार
खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में चोटियों पर हल्के हिमपात और वर्षा के आसार हैं। निचले इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर चटख धूप खिलने की संभावना है।
0 Comments