UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

ऋषिकेश: आईडीपीएल में बसे 315 मकानों को अंतिम अल्टीमेटम, जल्द चलेगा धामी सरकार का बुलडोजर



ऋषिकेश: आईडीपीएल वन भुमि पर बसे 315 मकानों पर जल्द चलेगा धामी सरकार का बुलडोजर
मिल रही खबर के अनुसार लंबे समय से खिंचतान में चल रहे आईडीपीएल अवैध कब्जा मामले में एक बार फिर ऋषिकेश के आईडीपीएल में वन भूमि पर बने 315 मकान से लोगों की बेदखली के आदेश किए गए हैं। डीएफओ देहरादून की तरफ से 10 दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद भी जो लोग मकान खाली नहीं करेंगे उनको जबरन हटाया जाएगा। आपको बता दें कि ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में वन भूमि पर 1800 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं। वन विभाग द्वारा मकान को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इससे पहले लोगों को नोटिस भेज कर डीएफओ ऑफिस में अपना पक्ष रखने को कहा गया था, 

लोग जनसुनवाई के लिए ऑफिस पहुंचे और इस दौरान करीब 315 परिवारों का अवैध रूप से काबिज होना पाया गया। डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी की ओर से बेदखली का नोटिस जारी कर दिया गया है। अब लोगों को 10 दिन के अंदर मकान खाली करने होंगे। अगर 10 दिन में वह खुद खाली नहीं करते तो जबरन मकान खाली करवाए जाएंगे। इसके अलावा आईडीपीएल के ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में बसे सैकड़ो परिवारों की भी सुनवाई शुरू हो गई है। इन लोगों का पक्ष जानने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल वन विभाग किसी भी रहमदिली के मूड में नहीं दिख रहा है तो कारवाई तय बताई जा रही है



Post a Comment

0 Comments