UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम उतराखंड : फिर मौसम लेगा करवट, देहरादून समेत छह जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम उतराखंड : फिर मौसम लेगा करवट, देहरादून समेत छह जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
 देहरादून : मानसून एक बार फिर से उत्तराखंड में सक्रिय होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन यानी रविवार व सोमवार को देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इन छह जिलों में खतरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बयान जारी कर बताया कि रविवार व सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं - कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना बन रही है।

भारी से बहुत भारी बारिश ऑरेंज का अलर्ट जारी किया

उन्होंने बताया कि देहरादून समेत छह जनपद जहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, उन जनपद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार से वर्षा का प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बीते शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश में उमस व गर्मी अधिक रही।19 अगस्त को बादल फटने से मची थी तबाही

Post a Comment

0 Comments