पिथौरागढ़ : टूटा चीन बॉर्डर के नजदीक बसे अंतिम गाँव कुटी को जोडने वाला 180 फुट लंबा वैली ब्रिज,
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगे आदि कैलाश मोटर मार्ग में नाबी से कुटी के बीच नहल गाड़ में बीआरओ के द्वारा बनाया गया वैली ब्रिज टूट गया है. यह वैली ब्रिज 180 फुट है. इस वजह से चीन सीमा के नजदीक बसे पिथौरागढ़ के अंतिम गांव कुटी और सेना की अंतिम चौकियों का यातायात संपर्क टूट गया है. दरअसल इस मार्ग पर बीआरओ का खाली ट्रक जा रहा था, लेकिन भार के चलते वह बीच रास्त में अचानक पुल के साथ नीचे गिर गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
हालांकि आदि कैलाश यात्रा शुरू है और यहां पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन समय रहते कमजोर पुल के गिरने से सभी को स्थिति का पता चला है. बीआरओ पुल के गिरने की जांच कर रही है. साथ ही इन इलाकों को जोड़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है.
0 Comments