UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

गहरी खाई में गिरा शादी का सामान लेकर आ रहा वाहन , तीन की मौत

 गहरी खाई में गिरा शादी का सामान लेकर आ रहा वाहन , तीन की मौत
नैनबाग : विकासनगर से शादी का सामान लेकर बेल गांव आ रहा वाहन गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि चालक सहित दो लोग घायल हुए। घायलों को देहरादून रेफर किया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

जौनपुर के बेल गांव निवासी गोविद सिंह के बड़े बेटे की 16 -17 अप्रैल को शादी थी। इसी को लेकर गोविद बीते बुधवार को यूटीलिटी वाहन से शादी का सामान लेकर विकासनगर से घर आ रहे थे। उनके साथ तीन अन्य ग्रामीण भी वाहन में सवार थे। रात करीब आठ बजे गांव से करीब ढाई सौ मीटर पहले ही यूटीलिटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें गोविद सिंह (48)निवासी ग्राम बेल, राजेश (32) निवासी ग्राम सड़ब जौनपुर, कुंवर सिंह (68) ग्राम बेल जौनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलवीर सिंह रावत (40) निवासी ग्राम सड़ब व वाहन चालक मनोज राणा 34 पुत्र बलदेव सिंह राणा निवासी सड़ब जौनपुर घायल हो गए जिन्हें 108 सेवा से देहरादून रेफर किया गया। वाहन दुर्घटना होने पर ग्राम बेल, सड़ब व परोगी के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव व घायलों को खाई से निकाला। बाद में थाना थत्यूड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीण शव घायलों को खाई से निकाल चुके थे। दुर्घटना में शादी का सामान भी खराब हो गया वहीं घटना के बाद से शादी की खुशी भी मातम में बदल गई। जहां पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां पर सड़क भी सही हालत में नहीं है। शवों का पंचनामा भर स्वजन को सौंपे गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments