नए साल मनाने के लिए होटल में रुके थे प्रेमी युगल, आपसी कहासुनी के बाद प्रेमी ने गटका जहर
अल्मोड़ा : नए साल के जश्न मनाने आए प्रेमी युगल के बीच हुए झगड़े में युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही प्रेमिका से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमी मेडिकल स्टोर का संचालन करता था और प्रेमिका अपना पैथालाजी चलाती है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी कंचन कुमार आर्य अपनी प्रेमिका के साथ नया साल मनाने अल्मोड़ा आया था। वह शहरफाटक एक होटल में रुके हुए थे। अचानक रात में प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई और युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद युवक को लमगड़ा अस्पताल लाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक मानिला सल्ट में अपना मेडिकल स्टोर चलाता था, जबकि युवती हल्द्वानी में अपना पैथोलॉजी लैब चलाती है। सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि घटना देर रात की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की के पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक का अपना मेडिकल स्टोर था।
0 Comments