UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

गणतंत्र दिवस:26 जनवरी को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यह होगा यातायात प्लान ...


गणतंत्र दिवस:26 जनवरी को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यह होगा यातायात प्लान ... 
देहरादून :गणतंत्र दिवस परेड के चलते बुधवार को परेड ग्राउंड के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। डायवर्ट प्लान सवेरे से लेकर परेड समापन तक लागू रहेगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि इस दौरान लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। परेड के लिए गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। बताया कि परेड ग्राउंड के आसपास सड़क पर गाड़ी खड़ने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। परेड ग्राउंड के चारों ओर बैरिकेडिंग भी की गई है, ताकि गाड़ियों के दबाव को कंट्रोल कर जाम की स्थिति से बचा जा सके। 

यह रहेगी व्यवस्था
-परेड मैदान के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहडियों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
-वीआईपी व अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ मुख्य गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे।

यह होगी पार्किंग व्यवस्था  
- परेड में शामिल होने वाले समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस आदि के चौपहिया वाहन ----
-पवेलियन ग्राउंड और दुपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज कार्यालय में पार्क होंगे ।
-सर्वे चौक, ईसी रोड की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी, श्रीनिवाश वेडिंग प्वाइंट और आईआरडीटीए के ग्राउंड में पार्क होंगे ।
-कनक चौक की ओर से आने वाहन लार्ड वैंकटेश्वर ग्राउंड में पार्क होंगे।
-दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन रेजर्स मैदान में पार्क होंगे ।

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
- रायपुर रोड रूट के विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे।
-धर्मपुर रूटविक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
-आईएसबीटी व कांवली रूट के विक्रम रेलवे स्टेशन कट से वापस भेजे जाएंगे।
-प्रेमनगर रुट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
-राजपुर रुट के विक्रम दिलाराम चौक से वापस होंगे ।

सिटी बसों के लिये डायवर्जन व्यवस्था
- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।
- रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से आईटीपार्क होते हुए घंटा घर से प्रेमनगर जा सकेंगी ।

बैरियर व्यवस्था
आउटर प्वाइंट:ईसी रोड पर सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा।

इनर प्वाइंट:रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैंसडौन चौक, कांवेंट तिराहा।

Post a Comment

0 Comments