UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश से घूमने आये युवक की कैम्पटी फॉल में डूबने से मृत्यु, पुलिस द्वारा किया शव बरामद



बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश से घूमने आये युवक की कैम्पटी फॉल में डूबने से मृत्यु, पुलिस द्वारा किया शव बरामद
टिहरी : घटना आज की बताई जा रही है टिहरी पुलिस के अनुसार थाना कैम्पटी क्षेत्रांतर्गत बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश से घूमने आये 07 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की कैम्पटी,फॉल में नहाते समय डूबने के कारण मृत्यु हो गयी।
कैम्पटी फॉल के स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कैम्पटी फॉल पर बने तालब में एक व्यक्ति के डूब गसा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष कैम्पटी मय आपदा उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंचे।
               
               पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरक्षा उपकरणों के साथ पानी में उतरकर तथा रस्सी के सहारे से उक्त डूबे हुये व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला गया परन्तु तब तक उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। 

पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति अपने 06 दोस्तों के साथ बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश से घूमने के लिये यहां पर आया हुआ था। मृतक के पंचायतनामे आदि की कार्यवाही की जा रही है।

नाम/पता मृतकः-

1- अरविन्द उर्फ जहूर पुत्र रेवती निवासी ग्राम हीरापुर, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

0 Comments