सरकारी नौकरी : उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (केएसएसएससी ) ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए 24 अगस्त, 2021 से आवेदन कर सकेंगे। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2021 है।
894 रिक्त पदों में 473 पद अनारक्षित हैं। 164 पद एससी, 37 एसटी और ओबीसी के लिए 126 पद आरक्षित है। ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 94 पद आरक्षित है।
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 है। शारीरिक दक्षता परीक्षा/लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 में हो सकती है।
योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट)
कद काठी संबंधी योग्यता -
लंबाई - 163 सेमी.
महिला - 150 सेमी.
आयु सीमा - 18 वर्ष से 28 वर्ष।
उत्तराखंड के एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के युवाओं को आयु की अधिकतम सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान - 21700 - 69100 (लेवल-03)
चयन - शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों को चार घंटे में 25 किमी दौड़ना होगा। वहीं महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी दौड़ना होगा।
लिखित परीक्षा
100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामन्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न होंगे। सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी - 300 रुपये
उत्तराखंड के एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस - 150 रुपये
0 Comments