UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

अब UPSC भर्ती परीक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर श्रीनगर तथा अल्मोड़ा में खुले परीक्षा केंद्र

अब UPSC भर्ती परीक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर श्रीनगर तथा अल्मोड़ा में खुले परीक्षा केंद्र  
देहरादून :उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा श्रीनगर गढ़वाल और अल्मोड़ा में नए परीक्षा केन्द्र खोले जाने पर केंद्र का आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपीएससी चेयरमैन डा. प्रदीप कुमार जोशी को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया। डा. रावत ने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति और आर्थिक स्थिति के चलते प्रदेश के कई युवा परीक्षा देने देहरादून और दिल्ली नहीं जा पाते थे जिससे वह यूपीएससी की परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे। लेकिन श्रीनगर और अल्मोड़ा में परीक्षा केन्द्र खुल जाने से पहाड़ के कई युवाओं को अब यूपीएससी की परीक्षाएं देने में आसानी हो जायेगी।

Post a Comment

0 Comments