हरिद्वार आए अहमदाबाद के छह श्रद्धालु कोरोना पाजीटिव, प्रशासन में मचा हडकंप
हरिद्वार: ज्ञात हो कगार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने कांवड़ मेला प्रतिबंधित किया है। इसके चलते हरिद्वार जिले की सीमाओं और रेलवे स्टेशनों पर चेङ्क्षकग कर कांवड़ यात्रियों को उनके राज्यों को लौटाया जा रहा है। वहीं श्रद्धालु, पर्यटक व यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन चेक किया जा रहा है। गुजरात से आने वाली अहमदाबाद मेल सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। जीआरपी की टीम ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन चेक किए। इनमें बड़ी संख्या में यात्री रिपोर्ट व रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए। इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें छह श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पाजीटिव आई।
रेलवे पुलिस के एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एहतियात के साथ तुरंत कोरोना पाजीटिव श्रद्धालुओं को कोविड केयर सेंटर भिजवाया गया है। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता से चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है
0 Comments