UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

उतराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021: 31 जुलाई को जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

उतराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021: 31 जुलाई को जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 
 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बोर्ड दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे. नतीजे घोषित होने के बाद 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर देख सकते हैं. बता दें कि अन्य राज्यों की तरह कोरोना मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे अब घोषित किए जानें हैं.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 27 जुलाई 2021 को उत्तराखंड बोर्ड के सचिव ने बताया कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट  31 जुलाई 2021 तक घोषित किया जाएगा. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एक लाख 48 हजार और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एक लाख 24 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. 10वीं का रिजल्ट विद्यार्थियों के 9वीं और कक्षा 10वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा. वहीं 12वीं का रिजल्ट छात्रों के 11वीं और 12वीं में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा.

10वीं और 12वीं में प्राप्त नबंरों से जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होंगे. बोर्ड की ओर से ऐसे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. इन विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की ओर से हालात सामान्य होने पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments