UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

हरिद्वार : नहीं रूक रहा हरकी पैड़ी पर पर्यटकों का हुड़दंग, पुलिस ने आज 13 और धरे



हरिद्वार : नहीं रूक रहा हरकी पैड़ी पर पर्यटकों का हुड़दंग, आज पुलिस ने आज 13 और धरे
हरिद्वार : हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर आस्था से खिलवाड़ करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार देर रात हुड़दंग मचाने वाले हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, देहरादून और हरिद्वार के 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी गंगा में नहाते समय मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

ज्ञात हो कि हरकी पैड़ी पर हुक्का पीने और हुड़दंग करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। एसएसपी ने अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शनिवार को शहर कोतवाल राजेश साह के नेतृत्व में हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और इन 13 यात्रियों को धर पकडा । कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने अपने नाम रवि, प्रतीक, दिनेश व सुरेंद्र निवासी ग्राम समलाना, थाना सापला, जिला रोहतक, एकांत शर्मा निवासी गुडग़ांव हरियाणा, तरुण, मनीष, यीशु व हिमांशु निवासीगण चौखंडी तिलक नगर दिल्ली व अंकुर बिरला निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, सोनू निवासी रोड़ी बेलवाला और चंदन निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार बताए। पुलिस ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और शांतिभंग की धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया।

Post a Comment

0 Comments