UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

चारधाम यात्रा पर पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत के प्रस्ताव को तीरथ सरकार ने दो टूक शब्दों में किया खारिज


चारधाम यात्रा पर पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत के प्रस्ताव को तीरथ सरकार ने दो टूक शब्दों में किया खारिज
देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रप्तार धीमी पड़ने के बाद अब सरकार को इंटरस्टेट चारधाम यात्रा शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने इसे आर्थिक लिहाज से जरूरी बताते हुए कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की डबल डोज  लग चुकी है उनको चारधाम यात्रा पर जाने की इजाजत मिलनी चाहिए. लेकिन, पूर्व सीएम के प्रस्ताव को तीरथ सरकार  ने चंद मिनटों के भीतर खारिज कर दिया.

सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार इस पर पहले ही विचार कर चुकी है. वैक्सीनेट हो चुके लोग संक्रमण के लिहाज से भले सेफ जोन में हों, लेकिन वायरस के लिए कैरियर का काम कर सकते हैं, और वायरस कैरी करने की दशा में यह लोग दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं. इसलिए यह उचित नहीं है कि वैक्सीन लगा चुके लोगों को परमिशन दे दी जाए

Post a Comment

0 Comments