UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना कर्फ्यू : छूट क्या मिली बिना अनुमति वाली दुकानें भी खुली, कोरोना नियमों की उडी धज्जियां

कोरोना कर्फ्यू : छूट क्या मिली बिना अनुमति वाली दुकानें भी खुली, कोरोना नियमों की उडी धज्जियां
 देहरादून : सरकार ने चिह्नित दुकानों को खोलने की अनुमित क्या दी कि ऐसी दुकानों की आड़ में अन्य दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान खोल दिए। इससे बाजार में कोविड कर्फ्यू के नियम तार-तार हुए। शहर के प्रमुख बाजारों में केवल सर्राफा प्रतिष्ठान ही बंद रहे। बाकी लगभग पूरा बाजार खुला, जबकि सरकार ने मंगलवार को 20 प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी थी। करीब 46 दिन बाद खुली रेडीमेट गारमेंट और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से शारीरिक दूरी नियम की पूरी तरह अनेदखी की गई।

सुबह करीब आठ बजे दुकाने के शटर खुलने के आधे घंटे बाद ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी। आढ़त बाजार, हनुमान चौक, धामावाला, राजा मार्कट, सरनीमल बाजार, श्रीझंडा बाजार, रामलीला बाजार, मच्छी बाजार, पलटन बाजार, इंदिरा मार्केट, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड में सबसे अधिक भीड़भाड देखी गई। सुबह करीब नौ बजे से ग्राहकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। ये सिलसिला दोपहर एक बजे तक चला। व्यापारी दावा तो कर रहे हैं कि वह दुकानों को खोलने में कोविड कर्फ्यू का पालन करेंगे, लेकिन ढील देने के पहले ही दिन लगभग ज्यादातर दुकानें खुलकर व्यापारियों ने कोविड कर्फ्यू नियम का पालन नहीं किया।

Post a Comment

0 Comments