जानकारी : जून के आखिर में हो सकती है उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं की परीक्षा
देहरादून :. उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण खबर है. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने के लिए करीब 500 परीक्षा केंद्र और बनाए जाएंगे. वर्तमान में कुल 1385 परीक्षा केंद्र हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने पर भी चर्चा की गई. बैठक में परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाने पर सहमति बनी. बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा, परीक्षा केंद्र और पर और कॉपियां जाचंने की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की सुरक्षा पर भी बात हुई. इसमें शिक्षकों को ड्यूटी से पहले कोविड वैक्सीन लगाने पर भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं की परीक्षा जून के अखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है. वहीं इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव टाइप कराने की बात भी कही जा रही है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि वह शिक्षकों के वैक्सिनेशन को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
0 Comments