UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड : महा कुंभ में फूटा कोरोना बम, 100 श्रद्धालु और 20 संत पाए गए पॉजिटिव

कोरोना उतराखंड : महा कुंभ में फूटा कोरोना बम, 100 श्रद्धालु और 20 संत पाए गए पॉजिटिव
हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार  में आयोजित महाकुंभ में कोरोना  संक्रमण के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में शामिल 100 तीर्थयात्रियों और 20 संतों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि 12 और 13 अप्रैल को लाखों की संख्या में श्रद्धालु शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार कुंभ पहुंचे थे. ऐसे में यहां कोरोना स्प्रेड होने की बड़ी आशंका बनी हुई है. बीती रविवार रात तक कुंभ पहुंचे 102 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, अब नए आंकड़े सामने आ रहे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड समेत देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का खौफ दिख रहा है, लेकिन हरिद्वार महाकुंभ में इसका असर न के बराबर है. दरअसल, मास्‍क, सोशल डिस्टेंस और कोरोना के नियम भूलकर लाखों की संख्या में भक्‍त कुंभ में पहुंच रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान उत्तराखंड सरकार को भी थर्मल स्‍क्रीनिंग और मास्‍क के नियम के पालन करना में पुरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है,
 हालांकि यह बात अलग है कि इस सब के बावजूद सीएम तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि शाही स्नान के दौरान राज्य सरकार ने केंद्र की ओर से जारी की गई कोराना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया है.

Post a Comment

0 Comments