UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

चमोली आपदा : छठवें दिन सुरंग छेदने में कामयाब हुई बचाव टीम, लेकिन अभी भी सफलता से दूर


चमोली आपदा : छठवें दिन सुरंग छेदने में कामयाब हुई बचाव टीम, लेकिन अभी भी सफलता से दूर
तपोवन :उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित तपोवन सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास छठवें दिन भी सफल नहीं हो पाया। बचाव दल सुरंग में छेद करने में कामयाब तो रहा लेकिन अंदर फिर गाद मिलने से सुरंग में कैमरा डालने का प्रयोग सफल नहीं हो पाया। अब बचाव दल इस छेद को बड़ा करने में जुटा हुआ है। इधर, जेसीबी से मलबा हटाने के लिए डम्पर भी लगा दिए गए हैं।  तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास भी दिन भर जारी रहा। पहले पांच दिन सिर्फ जेसीबी ही मलबा हटाने का काम कर रही थी, अब जेसीबी के साथ सुरंग में डम्पर भी भेजे गए। जो मलबा बाहर लाने में लगे रहे। इसके साथ ही नई मशीनों के साथ ड्रिल का प्रयास भी किया। 

अभियान की निगरानी कर रहे मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने एनटीपीसी अधिकारियों के हवाले से बताया कि करीब पौने 12 मीटर ड्रिल करने के बाद, सुरंग में छेद हो  गया है। लेकिन अंदर फिर गाद  मिलने से कैमरा डालना संभव नहीं हो पाया। साथ ही गाद में ड्रिल मशीन भी काम नहीं कर पा रही है। इस कारण अब छेद का आकार बढ़ाया जा रहा है, ताकि कैमरा डालने के लिए खाली जगह मिल सके। फिलहाल फंसे लोगों तक पहुंच अब भी संभव नहीं हो पाई है। इधर, एडिट सुरंग अब भी करीब 20 मीटर पूरी तरह बंद है। यहां जेसीबी से मलबा हटाने का काम जोर शोर से जारी है। शुक्रवार शाम को बैराज की तरफ से बंद मुख्य सुरंग को भी खोलने का प्रयास शुरू किया गया। 


Post a Comment

0 Comments