जानकारी : 18 से 24 तक नही चलेगी दून-वाराणसी जनता एक्सप्रस
देहरादून: राजधानी देहरादून आने वाले दून-वाराणसी जनता एक्सप्रस अगले कुछ दिनों तक नहीं चलेगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ के पास निर्माण कार्यों के चलते देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन 18 से 24 फरवरी तक बंद रहेगा। इससे मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को अब राजधानी की तर्ज पर आरामदायक कोच में सफर करने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून से संचालित इन दोनों ट्रेनों के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच मुहैया कराए गए हैं। इतना ही नहीं रेलवे बोर्ड की ओर से दोनों ट्रेनों में 13 की जगह 15 कोच लगाने की भी अनुमति सुविधा दे दी गई है। साथ ही सीट की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 30 एलएचबी कोच मुहैया करा दिए गए हैं। ऐसे में अब इन दोनों ट्रेनों में आईसीएफ कोच की जगह नए अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।
0 Comments