UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 11 वीं तक की गृह परीक्षाएं हाेंगी जल्द


उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 11 वीं तक की गृह परीक्षाएं हाेंगी जल्द
देहरादून :उत्तराखंड सरकार ने कक्षा छह से 11 वीं कक्षा तक गृह परीक्षाएं कराने पर सहमति दे दी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान ही गृह परीक्षाएं भी करा ली जाएंगी। यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों के लिए की जा रही है। प्राइवेट स्कूल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं करा सकते हैं। शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जल्द ही जल्द ही इसके विधिवत आदेश और टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।

ये परीक्षाएं एक प्रकार से छात्र के शैक्षिक मूल्यांकन की तरह होगी। इसके आधार पर कमजोर छात्रों का शैक्षिक स्तर बेहतर करने के लिए अलग से कार्यक्रम चलाया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने के कारण सरकार पहले गृह परीक्षाएं नहीं कराना चाहती थी। कोरोना का असर कम होने और स्कूल खुल जाने की वजह से छात्रों के शैक्षिक आंकलन के रूप में गृह परीक्षाएं कराने पर सहमति बन गई है।




Post a Comment

0 Comments