UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत, दो हजार से अधिक कर्मियों को टीके लगाये गए

उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत, दो हजार से अधिक कर्मियों को टीके लगाये गए
देहरादून : उत्तराखंड में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार को हुई और पहले दिन 2,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों, महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम की आनलाइन शुरुआत किये जाने के बाद राज्य में पहला टीका दून मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय शैलेन्द्र द्विवेदी को दिया गया। वहीं दूसरा टीका हृदय रोग के विभागाध्यक्ष एवं अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी अनुराग अग्रवाल को दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद थे। मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका ने कहा कि कुल 2,226 स्वास्थ्यकर्मियों को शुरुआती दिन टीके की खुराक दी गईं, जो कि कोविन पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत लक्षित लाभार्थियों का 70 प्रतिशत है। राज्य कोविड नियंत्रण कक्ष के मुख्य संचालन अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि उन सभी 34 केंद्रों पर टीकाकरण प्रक्रिया परिचालन दिशानिर्देशों के अनुपालन के साथ समय पर शुरू हुई जिन्हें इसके लिए चुना गया था। 34 स्वास्थ्य सुविधाओं जहां टीकाकरण चल रहा है उनमें से 32 सरकारी केंद्र हैं। इन सरकारी केंद्रों में एम्स ऋषिकेश और ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय भी शामिल है। दो निजी अस्पतालों हिमालयन मेडिकल कॉलेज और गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज उनमें शामिल हैं। यह टीकाकरण देहरादून जिले के पांच केंद्रों पर, हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर जिलों में चार-चार, नैनीताल में तीन तथा शेष नौ जिलों में दो-दो केंद्रों में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के पहले चरण में पहली खेप की 1,13000 खुराक 50,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दी जानी है। रावत ने कहा कि पहले चरण के बाद कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वे टीका लगाने के बाद अपने सुरक्षा ऐहतियात में कमी नहीं लायें। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना जारी रखना है। 

Post a Comment

0 Comments