UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

अब घर बैठे आधार कार्ड पर अपडेट करें नाम, पता और जन्मतिथि , UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस

जानकारी : अब घर बैठे अपडेट करें नाम, पता और जन्मतिथि , UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस
नई दिल्ली: अगर आपको भी आधार में कोई जानकारी अपडेट करानी है तो आपके लिए जरूरी खबर है. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अब आप एक बार फिर घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग  अपडेट करा सकते हैं. बता दें बीच में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है.

UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं. इस लिंक पर https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएं.
#MeraAadhaarMeriPehchaanअब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं, 

बीच में बंद हो गई थी यह सुविधा

आपको बता दें बीच में आप सिर्फ एड्रेस को ही अपडेट कर सकते थे. इसके अलावा कोई भी डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको सेंटर पर जाना होता था. यानी आप घर बैठे कोई अपडेशन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा फिर से शुरू हो गई है.

घर बैठे कैसे करा सकते हैं अपडेट-
>> इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा.
>> यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पर जाना होगा.
>> इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
>> इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
>> अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
>> नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें.
>> कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
>> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
>> अब नए खुले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे-

1. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन
2. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
>> नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

Post a Comment

0 Comments