UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट :प्रदेश फिर करवट लेगा मौसम, अगले तीन दी बारिश व बर्फबारी का अनुमान

मौसम अपडेट :प्रदेश फिर करवट लेगा मौसम, अगले तीन दी बारिश व बर्फबारी का अनुमान
 देहरादून :राज्य के ऊचांई वाले अनेक हिस्सों में बारिश व बर्फबारी से निचले व मैदानी इलाकों में ठंड का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। रविवार को गढ़वाल क्षेत्र में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, बर्फबारी का अनुमान मौसम केन्द्र ने लगाया था। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा और 2200 मीटर और उससे ऊपर के इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है।

मौसम केन्द्र देहरादून के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों पर मंगलवार को भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 2500 मीटर और उससे अधिक ऊचांई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। हालांकि 30 और 31 को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 

मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 28 दिसम्बर को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मैदानी हिस्सों में शीत लहर या शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। 29 को मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।  30 व 31 को भी यहां शीत लहर व मध्यम से घने कोहरे की स्थिति रहेगी।

Post a Comment

0 Comments