ब्रिटेन से उतराखंड पंहुची महिला कोरोना संक्रमित, कुल 227 लोगों के उत्तराखंड पहुंचने पर मचा हड़कंप
देहरादून :उत्तराखंड में बीते एक महीने के दौरान ब्रिटेन से 227 लोगों के पहुंचने से सरकार में हड़कंप मच गया। केंद्र से सूची मिलने के बाद राज्य सरकार ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही ब्रिटेन से लौटी काशीपुर की एक महिला के कोरोना संक्रमित निकलने से सरकार की चिंता और बढ़ गई है। ब्रिटेन में तेजी से फैलने वाले और पहले से ज्यादा घातक कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से दुनियाभर में दहशत है। इसे देखते हुए ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी गई है।
लेकिन रोक से पहले ही बड़ी संख्या में लोग ब्रिटेन से अन्य देशों में पहुंच चुके हैं। इनमें से भारत आए लोगों में से 227 लोग उत्तराखंड में हैं। ये सभी 25 नवंबर के बाद यहां पहुंचे और अब इनकी तलाश हो रही है। ब्रिटेन से आने वालों में सिर्फ देहरादून में ही 138 लोग आए हैं। नैनीताल में 32, यूएसनगर में 25 जबकि हरिद्वार में 19 लोग आए हैं। अन्य जिलों में काफी कम लोग पहुंचे हैं। सभी सीएमओ को इन लोगों को आइसोलेट करने को कहा है।
200 लोगों की हुई पहचान
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि केंद्र से सूची मिलने के बाद करीब दो सौ लोगों की पहचान हो चुकी है। अन्य की तलाश जारी है। अभी तक किसी में भी बुखार या कोविड जैसे लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन उन लोगों पर फोकस कर रहे हैं जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
0 Comments