UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना अपडेट उतराखंड : प्रदेश में आज सामने आये 490 नए संक्रमित, जबकि 4 की हुई मौत

कोरोना अपडेट उतराखंड : प्रदेश में आज सामने आये 490 नए संक्रमित, जबकि 4 की हुई मौत
आज प्रदेश आ सामने आये कुल 490 नए मरीज इनमें अल्मोड़ा में एक, चमोली में 24, चम्पावत में छह, देहरादून में 202, हरिद्वार में 46, नैनीताल में 79, पौड़ी गढ़वाल 23, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 14, यूएस नगर में 50 जबकि उत्तरकाशी जिले के 11 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मिले जबकि चार मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 1355 हो गया है। राज्य में अभी तक कुल 82429 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है। जिसमें से 73818 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments