UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

UKSSSC पेपर लीक मामले में 21पर गैंगस्टर ,जब्त की जाएंगी संपत्ति, 2 भगोड़ों पर ईनाम घोषित

UKSSSC पेपर लीक मामले में 21पर गैंगस्टर ,जब्त की जाएंगी संपत्ति, 2 भगोड़ों पर ईनाम घोषित
 देहरादून:  UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार 33 आरोपितों में से 21 पर रायपुर थाने में गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब आरोपितों की अवैध चल और अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपितों की करोड़ों की संपत्ति सामने आई है।

डीजीपी ने कार्रवाई करने के दिए थे आदेश
मुख्यमंत्री की ओर से नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसटीएफ को आरोपितों की ओर से अर्जित की गई संपत्ति को अटैच करने के लिए गैंगस्टर की कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे।

उधर, एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए गए उप्र के नकल माफिया के बाद सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश और योगेश्वर राव निवासी लखनऊ का नाम सामने आया है। लंबे समय से एसटीएफ दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन उनका पता नहीं लग पाया है।

दो आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
शनिवार को एसटीएफ ने दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित उप्र के नकल माफिया केंद्रपाल के करीबी हैं, जोकि हाकम सिंह के साथ भी जुड़े थे।

पेपर लीक प्रकरण में इनके खिलाफ हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

 सैयद सादिक निवासी अब्दुलापुर शहजादपुर अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर यूपी (गैंगलीडर)।
योगेश्वर राव निवासी जैन मंदिर के पास लखनऊ यूपी। 
शशिकांत निवासी रमेशपुरम तल्ली बमोरी हल्द्वानी जिला नैनीताल।
बलवंत रौतेला निवाी कोलीढेक लोहाघाट जिला चंपावत।
हाकम सिंह निवसाी ग्राम लिवाड़ी तहसील मोरी उत्तरकाशी।
केंद्रपाल निवाी टीचर्स कालोनी धामपुर जिला बिजनौर यूपी।
राजेश कुमार निदेशक आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस कंपनी लखनऊ।
जयजीत दास निवासी ग्राम भिस्वा जिला महाराजगंज यूपी।
अभिषेक वर्मा निवासी शेरपुर जिला सितापुर यूपी।
मनोज जोशी निवासी ग्राम सेरा पाटी जिला चंपावत।
मनोज जोशी निवासी ग्राम मयोली जिला अल्मोड़ा।
दीपक शर्मा निवासी गुरुतेगबहादुर जगाधरी वर्कशाप जिला यमुनानगर हरियाणा।
महेंद्र सिंह चौहान निवासी निकट एसडीएम कोर्ट जसपुर खुर्द काशीपुर जिला उधमसिंह नगर।
हिमांशु कांडपाल निवसी ग्राम कांडागूंठ जिला अल्मोड़ा।
तनुज शर्मा निवासी निकट गुरुद्वारा ओएलएफ रायपुर चौक देहरादून।
अंकित रमोला निवासी सुनारा पुरोला जिला उत्तरकाशी।
ललित राज निवासी वाड़वान पहाड़ी दरवाजा धामपुर जिला बिजनौर यूपी।
चंदन सिंह मनराल निवासी ग्राम लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल।
जगदीश गोस्वामी निवासी ग्राम चांदीखेत, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा।
कुलवीर सिंह निवासी तरला आमवाला रायपुर देहरादून।
दिनेश चंद जोशी निवासी गैस गोदाम रोड कुसुम खेड़ा जिला नैनीताल।

Post a Comment

0 Comments