UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

सचिवालय भर्ती पेपर लीक मामले में पहली गिरफ्तारी : बाराबंकी से एसटीएफ ने प्रदीप पाल को किया गिरफ्तार,

सचिवालय भर्ती पेपर लीक मामले में पहली गिरफ्तारी : बाराबंकी से एसटीएफ ने प्रदीप पाल को किया गिरफ्तार, 
देहरादून : स्नातक परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण के बाद अब एसटीएफ ने सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है। सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में थाना रायपुर में एसटीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रदीप पाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया
एसटीएफ की टेक्निकल टीम ने यूकेएसएसएससी में गहन जांच बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पाने में सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद बाराबंकी निवासी प्रदीप पाल से पूछताछ की गई। साक्ष्य व गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ द्वारा प्रदीप पाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है।

परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में पेपर बेचा था पेपर
आरोपित आरआइएमएस कंपनी का कर्मचारी था और आयोग में लंबे समय से कार्यरत था। बताया गया कि प्रदीप पाल के द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया था। इसके बाद अन्य साथियों की मदद से प्रदीप पाल ने परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में पेपर बेचा था।

अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए अभ्‍यर्थी चिन्हित
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जो छात्र सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए हैं, उनको चिन्हित कर लिया गया है। वह अपने बयान खुद आकर दर्ज करवाएं।

Post a Comment

0 Comments