UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

आखिर दस घंटे बाद बड़े वाहनों के लिए खुला कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग


आखिर दस घंटे बाद बड़े वाहनों के लिए खुला कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग 
कर्णप्रयाग : सिरोली के समीप मंगलवार दोपहर एक बजे बोल्डर आने से अवरुद्ध हुए कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग को मंगलवार रात दस बजे बाद बड़े वाहनों के लिए सुचारू कर दिया गया। एक ट्रक के मलबे में धस जाने से मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहन मार्ग के दोनों ओर फंसे रहे, कई यात्रियों को अपने बीमार मरीजों को लेकर श्रीनगर हायर सेंटर, देहरादून, रानीखेत पहुंचना था। जबकि कई स्थानीय निवासी अपने गृह क्षेत्र पहुंचने के लिए घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान लोगों को भारी परेशानी हुई।


वहीं बुधवार को भी सिरोली में मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही। एनएच के अभियंता अंकित सजवाण ने बताया कि राजमार्ग पर जमा मलबे को हटाने का काम जारी है। जिससे वाहनों को नियमित समय अंतराल पर रोक कर आवाजाही करवाई जा रही है। बुधवार को राजमार्ग पर आवाजाही सुचारू रही, जबकि मंगलवार को अवरूद्ध मार्ग को रात नौ बजे बाद छोटे वाहनों व बाद में बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments