उत्तरकाशी : उफान पर आई में कमल नदी के तेज बहाव में बहा ग्रामीण, पांच किमी दूर मिला शव
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में नदी के तेज बहाव में एक ग्रामीण के बहने की खबर आ रही है, मिल रही जानकारी के अनुसार ब्लॉक के अंतर्गत आती थली गांव के साड़ा तोक में बहती कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा उम्र 55 वर्ष की बह गए जिसके बाद ग्रामीण सुबह से उनकी खोज कर रहे थे। इधर एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए तैयार ही थी कि खोजबीन में जुटे कुछ ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखाई दिया।
विस्तार से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह केदार सिंह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए थे। तभी अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। केदार सिंह की घटना स्थल से कुछ दूरी पर दरांती और रस्सी बरामद हुई । जिसके आधार पर बहने की संभावना जताई गई।
एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। तभी खोजबीन में जुटे कुछ ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखा। उसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू बंद कर दिया। शव की पहचान हाथ पर नाम लिखा होने से हुई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नदियों के बढ़ते जलस्तर से यहां लोगों में दहशत है। प्रदेशभर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर बारिश के चलते श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदी तट पर रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
0 Comments