UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कल जो हीरो थे देश के आज सडकों पर हक मांग रहे हैं.. अधर में लटकी नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया का अनोखा विरोध


कल जो हीरो थे देश के आज सडकों पर हक मांग रहे हैं.. अधर में लटकी नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया का अनोखा विरोध  
ऋषिकेश : ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में पिछले दो वर्ष से रुकी पड़ी नर्सिंग अधिकारी के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू ना होने से आक्रोशित संविदा पर कार्यरत कर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
इसी कड़ी में आज एम्स ऋषिकेश में संविदा स्टाफ नर्सेज  बांह पर काला फीता बांध कर विरोध व्यक्त किया। तथा जल्द भर्ती प्रक्रिया पुर्ण करने की मांग की
बातचीत के दौरान विरोध जता रही नर्सेज ने बताया उतराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 2621 पदों पर भर्ती के लिए 12 दिसम्बर 2020 को विज्ञापन जारी किया गया था, किन्तु अभी तक भर्ती नहीं हो सकी है। लिखित भर्ती परीक्षा दो बार स्थगित कर दी गई है। 
कई बेरोजगार युवा 10-15 वर्ष से संविदा उपनल, एनएचएम, आउटसोर्स के माध्यम से पूरे प्रदेश में दुर्गम, अतिदुर्गम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। 
इनमें  कई युवाओं की आयु सीमा पार हो रही है। जिससे उनमें निराशा तथा मानसिक तनाव बढ़ रहा है  जबकि अंधी बहरी सरकार है कि उनकी बलि लेने पर तुली हुई है उन्होंने कहा कि इसके विरोध में सोमवार और मंगलवार को बांह पर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और 27 से देहरादून में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जायेगी। 
गौरतलब है कि कोरोना काल में जान हथेली पर रखकर भयावह प्रस्थिति में देश की सुरक्षा करने वाले यह सफेद वर्दीधारी योद्धा आज कड़ी धूप में अपने हक के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन कोरोना काल में इनकी तारीफ में कसीदे पढने वाले ए सी में बैठे हुक्मरान हैं कि आज इन फ्रंट लाइन योद्धाओं की सिसकियां इन तक नहीं पंहुच रही

प्रदीप भारतीय🇮🇳👳






Post a Comment

0 Comments