UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : उत्तराखंड का फिर बिगड़ेगा मौसम, पहाड़ में 29 मई तक बारिश के आसार

मौसम अपडेट : उत्तराखंड का फिर बिगड़ेगा मौसम, पहाड़ में 29 मई तक बारिश के आसार
 देहरादून :मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 29 मई तक बारिश का अनुमान लगाया है। 30 और 31 मई को फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि, गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के बारिश और 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। खराब मौसम के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

29 को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के शेष स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को खराब मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों से सतर्कता बरतने को कहा है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब में दो जून तक लगातार बारिश का अंदेशा जताया गया है।


Post a Comment

0 Comments