UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक एक दिन पहले किए गए छह सौ शिक्षकों के तबादले निरस्त

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक एक दिन पहले किए गए छह सौ शिक्षकों के तबादले निरस्त
देहरादून :प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग में किए गए करीब छह सौ से अधिक शिक्षकों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। 

जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव में आचार संहिता लगने से एक दिन पहले सात जनवरी को माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग में कुछ तबादले किए गए थे। राज्य में आठ जनवरी को अपराह्न 3:30 मिनट पर आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई थी। इसके बाद कोई भी कार्मिक नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकता था।

 
आदेश में कहा गया है कि इस बीच किसी शिक्षक ने यदि नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था तो उसे भी निष्प्रभावी माना जाएगा। यानि ऐसे शिक्षकों को भी अपने मूल तैनाती स्थल पर लौटना होगा। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। बताया जा रहा है कि तमाम शिक्षकों ने नए तैनाती स्थल पर रातों-रात पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया था, लेकिन अब उन्हें लौटना होगा।
   

Post a Comment

0 Comments