UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

जोर का झटका : आज से बिजली, पानी, गैस, टोल की दरों में बढ़ोतरी के साथ 8 गुना बढ़ा वाहन पंजीकरण

जोर का झटका : आज से बिजली, पानी, गैस, टोल की दरों में बढ़ोतरी के साथ 8 गुना बढ़ा वाहन पंजीकरण
 देहरादून: नया वित्तीय वर्ष आमजन की जेब पर महंगाई का बोझ लेकर आ रहा है। बिजली और पानी की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही आज से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर भी महंगा हो जाएगा। कीमत के मामले में पेट्रोल पहले ही शतक लगा चुका है और डीजल 94 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, अब वाहन कापुन: पंजीकरण और फिटनेस शुल्क भी पूर्व के मुकाबले बढ़ जाएगा। इसके अलावा रसोई गैस की कीमत भी बढ़ रही है।

पेट्रोल हुआ 100 रुपये पार

पिछले 10 दिन में पेट्रोल का भाव साढ़े छह रुपये और डीजल का भाव छह रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। देहरादून में गुरुवार को पेट्रोल 100.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर बिका। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.50 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई थी। देहरादून पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया फिलहाल पेट्रोल व डीजल के दाम में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे।

आठ गुना महंगा होगा वाहन का पुन: पंजीकरण

15 साल से अधिक पुराने वाहनों का पुन: पंजीकरण कराना महंगा हो गया है। आज से यह शुल्क आठ गुना बढ़ जाएगा। कार का पुन: पंजीकरण कराने के लिए अब 600 रुपये के बजाय 5000 रुपये देने होंगे। दुपहिया के पुन: पंजीकरण को पहले 300 रुपये लगते थे, मगर अब 1000 रुपये चुकाने होंगे। विदेशी कार मालिकों पर बोझ और अधिक होगा। पहले पुन: पंजीकरण के लिए 15 हजार रुपये देने पड़ते थे, अब 40 हजार रुपये शुल्क लगेगा। इसके साथ फिटनेस शुल्क भी बढ़ जाएगा।

टैक्सी का फिटनेस शुल्क अब 7000 रुपये होगा, जो अब तक महज 1000 रुपये था। बस और ट्रक का फिटनेस शुल्क 500 रुपये से बढ़कर अब 12,500 हजार रुपये होगा। यानी, राज्य में अब कार का पुन: पंजीकरण कराने को शुल्क, ग्रीन-टैक्स एवं यूजर चार्ज मिला कर 9080 रुपये देने होंगे। अब तक यह शुल्क 4280 रुपये था। दुपहिया के पुन: पंजीकरण में कुल 4180 रुपये लगेंगे। अब तक 2080 लगते थे। शुल्क बढऩे के डर से गुरुवार को आरटीओ कार्यालय में वाहनों का पुन: पंजीकरण कराने को भीड़ लगी रही। स्थिति यह रही कि कार्यालय में शाम छह बजे तक वाहनों की फिटनेस की गई।

लच्छीवाला टोल पर कार के 95 रुपये

देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर पडऩे वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब सभी वाहनों का टोल बढ़ जाएगा। आज से निजी कार को 95 रुपये टोल देना पड़ेगा, जो पहले 85 रुपये था। हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 135 रुपये के बजाय 155 रुपये और भारी वाहनों का टोल 440 के बजाय 510 रुपये होगा। 24 घंटे के भीतर वापसी में कार का टोल 125 रुपये था, जो अब 145 रुपये होगा।

वहीं, देहरादून में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को पहले की तरह छूट मिलती रहेगी, लेकिन इसकी दरें भी बढ़ाई गई हैं। दून में पंजीकृत हल्के व्यावसायिक वाहन व मिनी बस का टोल पहले 65 रुपये था, जो अब 80 रुपये हो जाएगा। टू-एक्सल बस और ट्रक का टोल 140 रुपये से बढ़कर 165 रुपये कर दिया गया है। टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में रहने वालों के लिए मासिक पास सुविधा जारी रहेगी। पहले यह पास 275 रुपये में बनता था, लेकिन अब यह 315 रुपये में बनाया जाएगा।

अभी नहीं बढ़ेगा रोडवेज का किराया

डीजल के मूल्य व टोल शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद अभी रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ेगा। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार रोडवेज का किराया पहले ही राउंड फिगर में चलता है। अगर 27 रुपये किराया होगा तो रोडवेज 25 रुपये किराया लेता है और 28 रुपये किराया हो तो यात्री से 30 रुपये लिए जाते हैं। ऐसे में टोल का शुल्क बढऩे से किराये में फिलहाल वृद्धि नहीं होगी।

अगले एक हफ्ते तक टोल की दरों का आकलन किया जाएगा। पंजाब के साथ ही हरियाणा व जयपुर मार्ग पर टोल प्लाजा अधिक हैं। ऐसे में वहां की बसों में किराये में अधिकतम पांच रुपये तक की वृद्धि की जा सकती है। अगर दिल्ली या कुमाऊं समेत लखनऊ मार्ग पर किराये में वृद्धि करनी पड़ी तो यह तीन से चार रुपये तक की होगी।
जोर का झटका : आज से बिजली, पानी, गैस, टोल की दरों में बढ़ोतरी के साथ 8 गुना बढ़ा वाहन पंजीकरण

 देहरादून: नया वित्तीय वर्ष आमजन की जेब पर महंगाई का बोझ लेकर आ रहा है। बिजली और पानी की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही आज से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर भी महंगा हो जाएगा। कीमत के मामले में पेट्रोल पहले ही शतक लगा चुका है और डीजल 94 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, अब वाहन कापुन: पंजीकरण और फिटनेस शुल्क भी पूर्व के मुकाबले बढ़ जाएगा। इसके अलावा रसोई गैस की कीमत भी बढ़ रही है।

पेट्रोल हुआ 100 रुपये पार

पिछले 10 दिन में पेट्रोल का भाव साढ़े छह रुपये और डीजल का भाव छह रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। देहरादून में गुरुवार को पेट्रोल 100.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर बिका। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.50 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई थी। देहरादून पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया फिलहाल पेट्रोल व डीजल के दाम में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे।

आठ गुना महंगा होगा वाहन का पुन: पंजीकरण

15 साल से अधिक पुराने वाहनों का पुन: पंजीकरण कराना महंगा हो गया है। आज से यह शुल्क आठ गुना बढ़ जाएगा। कार का पुन: पंजीकरण कराने के लिए अब 600 रुपये के बजाय 5000 रुपये देने होंगे। दुपहिया के पुन: पंजीकरण को पहले 300 रुपये लगते थे, मगर अब 1000 रुपये चुकाने होंगे। विदेशी कार मालिकों पर बोझ और अधिक होगा। पहले पुन: पंजीकरण के लिए 15 हजार रुपये देने पड़ते थे, अब 40 हजार रुपये शुल्क लगेगा। इसके साथ फिटनेस शुल्क भी बढ़ जाएगा।

टैक्सी का फिटनेस शुल्क अब 7000 रुपये होगा, जो अब तक महज 1000 रुपये था। बस और ट्रक का फिटनेस शुल्क 500 रुपये से बढ़कर अब 12,500 हजार रुपये होगा। यानी, राज्य में अब कार का पुन: पंजीकरण कराने को शुल्क, ग्रीन-टैक्स एवं यूजर चार्ज मिला कर 9080 रुपये देने होंगे। अब तक यह शुल्क 4280 रुपये था। दुपहिया के पुन: पंजीकरण में कुल 4180 रुपये लगेंगे। अब तक 2080 लगते थे। शुल्क बढऩे के डर से गुरुवार को आरटीओ कार्यालय में वाहनों का पुन: पंजीकरण कराने को भीड़ लगी रही। स्थिति यह रही कि कार्यालय में शाम छह बजे तक वाहनों की फिटनेस की गई।

लच्छीवाला टोल पर कार के 95 रुपये

देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर पडऩे वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब सभी वाहनों का टोल बढ़ जाएगा। आज से निजी कार को 95 रुपये टोल देना पड़ेगा, जो पहले 85 रुपये था। हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 135 रुपये के बजाय 155 रुपये और भारी वाहनों का टोल 440 के बजाय 510 रुपये होगा। 24 घंटे के भीतर वापसी में कार का टोल 125 रुपये था, जो अब 145 रुपये होगा।

वहीं, देहरादून में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को पहले की तरह छूट मिलती रहेगी, लेकिन इसकी दरें भी बढ़ाई गई हैं। दून में पंजीकृत हल्के व्यावसायिक वाहन व मिनी बस का टोल पहले 65 रुपये था, जो अब 80 रुपये हो जाएगा। टू-एक्सल बस और ट्रक का टोल 140 रुपये से बढ़कर 165 रुपये कर दिया गया है। टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में रहने वालों के लिए मासिक पास सुविधा जारी रहेगी। पहले यह पास 275 रुपये में बनता था, लेकिन अब यह 315 रुपये में बनाया जाएगा।

अभी नहीं बढ़ेगा रोडवेज का किराया

डीजल के मूल्य व टोल शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद अभी रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ेगा। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार रोडवेज का किराया पहले ही राउंड फिगर में चलता है। अगर 27 रुपये किराया होगा तो रोडवेज 25 रुपये किराया लेता है और 28 रुपये किराया हो तो यात्री से 30 रुपये लिए जाते हैं। ऐसे में टोल का शुल्क बढऩे से किराये में फिलहाल वृद्धि नहीं होगी।

अगले एक हफ्ते तक टोल की दरों का आकलन किया जाएगा। पंजाब के साथ ही हरियाणा व जयपुर मार्ग पर टोल प्लाजा अधिक हैं। ऐसे में वहां की बसों में किराये में अधिकतम पांच रुपये तक की वृद्धि की जा सकती है। अगर दिल्ली या कुमाऊं समेत लखनऊ मार्ग पर किराये में वृद्धि करनी पड़ी तो यह तीन से चार रुपये तक की होगी।
जोर का झटका : आज से बिजली, पानी, गैस, टोल की दरों में बढ़ोतरी के साथ 8 गुना बढ़ा वाहन पंजीकरण

 देहरादून: नया वित्तीय वर्ष आमजन की जेब पर महंगाई का बोझ लेकर आ रहा है। बिजली और पानी की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही आज से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर भी महंगा हो जाएगा। कीमत के मामले में पेट्रोल पहले ही शतक लगा चुका है और डीजल 94 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, अब वाहन कापुन: पंजीकरण और फिटनेस शुल्क भी पूर्व के मुकाबले बढ़ जाएगा। इसके अलावा रसोई गैस की कीमत भी बढ़ रही है।

पेट्रोल हुआ 100 रुपये पार

पिछले 10 दिन में पेट्रोल का भाव साढ़े छह रुपये और डीजल का भाव छह रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। देहरादून में गुरुवार को पेट्रोल 100.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर बिका। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.50 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई थी। देहरादून पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया फिलहाल पेट्रोल व डीजल के दाम में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे।

आठ गुना महंगा होगा वाहन का पुन: पंजीकरण

15 साल से अधिक पुराने वाहनों का पुन: पंजीकरण कराना महंगा हो गया है। आज से यह शुल्क आठ गुना बढ़ जाएगा। कार का पुन: पंजीकरण कराने के लिए अब 600 रुपये के बजाय 5000 रुपये देने होंगे। दुपहिया के पुन: पंजीकरण को पहले 300 रुपये लगते थे, मगर अब 1000 रुपये चुकाने होंगे। विदेशी कार मालिकों पर बोझ और अधिक होगा। पहले पुन: पंजीकरण के लिए 15 हजार रुपये देने पड़ते थे, अब 40 हजार रुपये शुल्क लगेगा। इसके साथ फिटनेस शुल्क भी बढ़ जाएगा।

टैक्सी का फिटनेस शुल्क अब 7000 रुपये होगा, जो अब तक महज 1000 रुपये था। बस और ट्रक का फिटनेस शुल्क 500 रुपये से बढ़कर अब 12,500 हजार रुपये होगा। यानी, राज्य में अब कार का पुन: पंजीकरण कराने को शुल्क, ग्रीन-टैक्स एवं यूजर चार्ज मिला कर 9080 रुपये देने होंगे। अब तक यह शुल्क 4280 रुपये था। दुपहिया के पुन: पंजीकरण में कुल 4180 रुपये लगेंगे। अब तक 2080 लगते थे। शुल्क बढऩे के डर से गुरुवार को आरटीओ कार्यालय में वाहनों का पुन: पंजीकरण कराने को भीड़ लगी रही। स्थिति यह रही कि कार्यालय में शाम छह बजे तक वाहनों की फिटनेस की गई।

लच्छीवाला टोल पर कार के 95 रुपये

देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर पडऩे वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब सभी वाहनों का टोल बढ़ जाएगा। आज से निजी कार को 95 रुपये टोल देना पड़ेगा, जो पहले 85 रुपये था। हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 135 रुपये के बजाय 155 रुपये और भारी वाहनों का टोल 440 के बजाय 510 रुपये होगा। 24 घंटे के भीतर वापसी में कार का टोल 125 रुपये था, जो अब 145 रुपये होगा।

वहीं, देहरादून में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को पहले की तरह छूट मिलती रहेगी, लेकिन इसकी दरें भी बढ़ाई गई हैं। दून में पंजीकृत हल्के व्यावसायिक वाहन व मिनी बस का टोल पहले 65 रुपये था, जो अब 80 रुपये हो जाएगा। टू-एक्सल बस और ट्रक का टोल 140 रुपये से बढ़कर 165 रुपये कर दिया गया है। टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में रहने वालों के लिए मासिक पास सुविधा जारी रहेगी। पहले यह पास 275 रुपये में बनता था, लेकिन अब यह 315 रुपये में बनाया जाएगा।

अभी नहीं बढ़ेगा रोडवेज का किराया

डीजल के मूल्य व टोल शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद अभी रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ेगा। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार रोडवेज का किराया पहले ही राउंड फिगर में चलता है। अगर 27 रुपये किराया होगा तो रोडवेज 25 रुपये किराया लेता है और 28 रुपये किराया हो तो यात्री से 30 रुपये लिए जाते हैं। ऐसे में टोल का शुल्क बढऩे से किराये में फिलहाल वृद्धि नहीं होगी।

अगले एक हफ्ते तक टोल की दरों का आकलन किया जाएगा। पंजाब के साथ ही हरियाणा व जयपुर मार्ग पर टोल प्लाजा अधिक हैं। ऐसे में वहां की बसों में किराये में अधिकतम पांच रुपये तक की वृद्धि की जा सकती है। अगर दिल्ली या कुमाऊं समेत लखनऊ मार्ग पर किराये में वृद्धि करनी पड़ी तो यह तीन से चार रुपये तक की होगी।

2.68 प्रतिशत मंहगी हुई बिजली

इसके साथ ही उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया है। इस साल के लिए दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ चार पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ा दी गई है। घरेलू श्रेणी में भी 10 से 30 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है।


उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य एमके जैन ने गुरुवार को नई दरें जारी की। बताया कि ऊर्जा निगम ने दरों में 6.02 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी। ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रस्ताव के मुताबिक कुल 10.18 प्रतिशत वृद्धि की मांग की गई। आयोग ने आम जनता का ध्यान रखते हुए सिर्फ 2.68 प्रतिशत वृद्धि ही करने का फैसला लिया। 

ये हैं घरेलू बिजली की दरें

यूनिट              पुरानी दरें     नई दरें
0-100             2.80             2.90
101-200         4.00             4.20
201-400         5.50             5.80
400 से ऊपर    6.25             6.55


विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बताया, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नई बिजली दरों में सिर्फ 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। बीपीएल श्रेणी में सिर्फ चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ दस पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। ऐसे में 11.43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एक महीने में सिर्फ दस रुपये ही अतिरिक्त खर्च करने होंगे। 

Post a Comment

0 Comments