UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

चुनाव उतराखंड: पार्टी विरोधी कार्य करने पर कांग्रेस ने 8 कार्यकर्ताओं को 6साल के लिए किया निष्कासित


चुनाव उतराखंड: पार्टी विरोधी कार्य करने पर कांग्रेस ने  8 कार्यकर्ताओं को 6साल के लिए किया निष्कासित 
 टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनपद की 6 विधानसभा सीटों में यदि कोई भी कांग्रेस जन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कहीं पर भी कार्य करते हुए पकड़ा गया या कर रहा हो तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ।
इसी क्रम में टिहरी विधान सभा मे पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर 8 कांग्रेस जनों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

उत्तम सिह नेगी,जगदंबा रतूड़ी,पदम सिंह कुमाई,भगवती रतूड़ी, नरेश बलोधी,  ,सतीश चमोली, विक्रम सिंह तोपवाल प्रदीप पोखरियाल विनीत  रावत को पार्टी विरोधी कार्य करने पर छ वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है।
  
आज नई टिहरी में सह प्रभारी राजेश धर्माणी जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने यह  कठोरतम कार्यवाही की है।

Post a Comment

0 Comments