सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना पर हमला, हमला करने वाला भी भाजपा नगर उपाध्यक्ष
सल्ट (अल्मोड़ा). भाजपा के क्षेत्रीय विधायक महेश जीना पर देघाट पर भाकुड़ा के पास एक व्यक्ति ने हमला किया. हमला इतना बड़ा था कि जीना को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आई, जहां उनकी हालत गंभीर रही. रामलीला मंचन का उद्घाटन करने के बाद घर लौटने के दौरान जीना पर हमला किया गया. जो जानकारी मिल पा रही है, उसके मुताबिक उन्हीं की पार्टी यानी भाजपा के ही एक व्यक्ति पर यह हमला कराने का आरोप लगा है. हमलावर को तहसीलदार के सुपुर्द किया गया जबकि इस हमले की सूचना के बाद एसडीएम क्षिप्रा जोशी भी विधायक जीना से मिलने अस्पताल पहुंचीं.
जानकारी के मुताबिक विधायक महेश जीना अपने पुत्र करन जीना, सचिव हरिराम आर्या और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रामलीला का उद्घाटन करने के बाद वापस घर को लौट रहे थे. रामलीला समारोह से लौटने के दौरान देघाट के पास उन पर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि करीब 5 हमलावर नशे की हालत में पहुंचे थे, जिन्होंने जीना को निशाना बनाया. विधायक महेश जीना पर यह हमला देघाट के पास हुआ जब सफेद कार में सवार लोगों ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया.
विधायक के गाड़ी रोकने पर हमलावरों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी, जिसमें एक मुक्के की मार से जीना की नाक में चोट लग गई और खून बहने लगा. बाद में कुछ हमलावर मौके से भाग गए, जबकि बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के सहयोग से एक हमलावर को दबोच लिया गया. अन्य खबरों की मानें तो इस दौरान पथराव भी हुआ लेकिन इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुरुवार रात तक पुलिस में दर्ज नहीं हुइ थी.
इससे पहले, जीना ने गुरुवार को दिन में ही देघाट क्षेत्र में भैड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया था. दोपहर तीन बजे वह भरसोली में रामलीला के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे और उसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाकुड़ा पहुंचे थे. एक खबर में कहा जा रहा है कि यहां जीना पर हमला करने वाले व्यक्ति ने खुद को नगर भाजपा में उपाध्यक्ष बताया है.
0 Comments