हल्द्वानी: भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष के घर धमाका, पुलिस ने जांच में मांगी सेना से मदद
हल्द्वानी : हल्द्वानी में बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर मंगलवार देर रात अचानक एक धमाका हो गया. धमाके के साथ घर में रखा बिजली का सामान तहस-नहस हो गया. घर के खिड़की दरवाजे भी टूट गए. धमाके की सूचना पर तुरंत प्रशासनिक अमला बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पर पहुंचा. साथ ही फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक पुलिस टीम ने जांच कर रही है कि आखिर बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर किन परिस्थितियों में धमाका हुआ है. हालांकि एक आशंका आकाशीय बिजली गिरने की भी बताई जा रही है, जबकि दूसरी वजह किसी विस्फोटक फटने या गैस का रिसाव बताया जा रहा है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट एविडेंस जुटा रहे हैं. जिस समय विस्फोट हुआ उस समय बीजेपी जिलाध्यक्ष और उनका पूरा परिवार गहरी नींद में था, हालांकि घटना में किसी भी पारिवारिक जनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पुलिस लेगी एनआईए और सेना की मदद
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर हुआ धमाका बेहद संदिग्ध है. यह विस्फोट किन कारणों से हुआ इसकी जांच के लिए पुलिस सेना के साथ ही आईटीबीपी और एनआईए की मदद ले रही है, ताकि पता लग सके कि विस्फोटक किस तरह का था.
किसी विस्फोट की ओर इशारा
बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर जो विस्फोट हुआ है उसमें मौजूद साक्ष्य इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह कोई लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हो सकता है. हालांकि शुरुआती तौर पर पुलिस को विस्फोटक होने के तथ्य नहीं मिले हैं, क्योंकि इससे घर की दीवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि खिड़की दरवाजे जैसी कमजोर चीजों को ही नुकसान हुआ है. Bjp जिलाध्यक्ष के घर जैसे ही विस्फोट की सूचना पार्टी कार्यकर्ताओं को लगी वह मौके पर पहुंच गए.
0 Comments