UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

सनसनीखेज खुलासा: नशा मुक्ति केंद्र से भागी चार लड़कियों का आरोप, संचालक करता था रेप


सनसनीखेज खुलासा: नशा मुक्ति केंद्र से भागी चार लड़कियों का आरोप, संचालक करता था रेप
देहरादून :देहरादून के टर्नर रोड क्लेमनटाउन स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से तीन दिन पहले फरार हुई चारों युवतियों को पुलिस ने एक होटल से सकुशल बरामद किया है। इस दौरान युवतियों ने पुलिस के सामने चौकानें वाला खुलासा किया। युवतियों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक उनके साथ जबरदस्ती छेड़खानी व रेप करता था। युवतियों ने कहा कि वे केंद्र संचालक व संचालिका से तंग आकर फरार हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए केंद्र संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभियुक्त केंद्र संचालक फरार चल रहा है।

क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार टर्नर रोड पर वॉक एंड विन साबर लिविंग होम एंड काउंसलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) है। यहां सेंटर में पांच युवतियां भर्ती थीं। इनमें से चार युवतियां गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब वार्डन को चकमा देकर भाग निकलीं। युवतियों की भागने की सूचना के बाद संचालिका द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही पुलिस टीम ने युवतियों के मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए सर्विलांस पर लगाया।
पुलिस को इन युवतियों का लोकेशन त्यागी रोड स्थित एक होटल के आसपास का पता चला। जिसके बाद पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए युवतियों के पास जा पहुंची। पुलिस ने सभी चारों युवतियों को अपने हिरासत में लेकर थाने पहुंची और उनसे पूछताछ की। इस दौरान युवतियों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विद्यादत्त रतूड़ी पुत्र हर्षमण निवासी देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल उनके साथ पिछले कई माह से जोर जबरदस्ती कर छेड़छाड़ कर रहा था। इनमें से एक युवती ने बलात्कार का भी आरोप लगाया।

युवतियों का आरोप है कि वे संचालक की इस करतूत की शिकायत केंद्र संचालिका विभा सिंह पुत्री रविंद्र सिंह निवासी 1/608 न्यू विष्णुपुरी सुरेंद्र नगर अलीगढ़ हाल पता नशामुक्ति सेंटर से कई बार की। लेकिन केंद्र संचालिक विभा सिंह द्वारा ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जाता था। युवतियों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है। चारों युवतियों में से एक रूड़की, एक विकासनगर तथा दो देहरादून की रहने वाली है। इधर, पुलिस ने विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ितों का मेडिकल करवाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस केंद्र में पूर्व में भर्ती युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments