UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

सरकारी नौकरी : फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर 40 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

सरकारी नौकरी : फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर 40 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य में 40 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि यूकेपीएससी की ओर से फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 40 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त 2021 यानी आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2021 है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों के हाइट 163 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट अनिवार्य रूप से 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियम के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलने का प्रावधान भी है.

जनरल कैटेगरी के लिए है सबसे अधिक 26 सीटें 
यूकेपीएससी की ओर से फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 40 पदों पर भर्तियां होनी है. इसने जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 26 सीटें, ओबीसी के लिए 5 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2 सीटें, एससी के लिए 6 और एसटी के लिए एक सीट रिजर्व की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरा नोटीफिकेशन जरूर पढ़ें.

Post a Comment

0 Comments