UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : अगले दो तीन दिन कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश के आसार,

मौसम अपडेट : अगले दो तीन दिन कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश के आसार, 
 देहरादून : उत्तराखंड में दून समेत कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात हुई बारिश से कुछ हद तक राहत मिली है। बारिश का ये दौर सुबह तक जारी रहा, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि कुमाऊं मंडल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। 

गढ़वाल में मानसून रूठा हुआ है। ज्यादातर इलाकों को अब भी बारिश का इंतजार है। दूसरी तरफ, कुमाऊं में बारिश का सिलसिला जारी है। दून में शुक्रवार को चटख धूप खिली रही। हालांकि, बीच-बीच में बादलों ने भी डेरा डाला, मगर बारिश नहीं हुई। इससे तापमान में इजाफा होने के साथ उमस महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में अगले तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है। खासकर रविवार और सोमवार को बारिश को लेकर आरेंज आलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गढ़वाल के पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग में भी बारिश की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments