UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

जानकारी :नर्सिंग भर्ती परीक्षा की जल्द होगी तारीख घोषित, लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा चयन

जानकारी :नर्सिंग भर्ती परीक्षा की जल्द होगी तारीख घोषित, लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा चयन
 देहरादून :राज्य के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे 2600 के करीब पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ही आयोजित कराई जाएगी। पदों को भरने के लिए किसी अन्य फार्मूले को लेकर सरकार ने साफ इंकार किया है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि नर्सेज के खाली चल रहे पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर ही भरा जाएगा और यह जिम्मेदारी प्राविधिक शिक्षा परिषद को दी गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि नर्सेज के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की कुछ वास्तविक दिक्कतें थीं।


जिसे देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से जल्द परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। विदित है कि स्टाफ नर्सों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पहले एजेंसी बदली गई और बाद में दो बार परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। हाल ही में इससे जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें लिखित परीक्षा की बजाए वरिष्ठता या संविदा नर्सेज को नियमित करने की चर्चा हो रही है। ऐसे में अब सरकार ने साफ किया है कि स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा के आधार पर ही होगी।

Post a Comment

0 Comments