UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड :अब 75 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे यात्री वाहन, निर्धारित दर ही वसूल सकेंगे किराया

कोरोना उतराखंड :अब 75 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे यात्री वाहन, निर्धारित दर ही वसूल सकेंगे किराया
उत्तराखंड में अब 50 के बजाए 75 फीसदी यात्री क्षमता के साथ यात्री वाहनों का संचालन हो सकेगा। सोमवार को उतराखंड परिवहन सचिव ने नई सशोधन तालिका जारी कर दी है।
एसओपी के अनुसार राज्य की भीतर एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों पर वाहन की आर सी में निर्धारित सीटिंग क्षमता के 75 प्रतिशत के आधार पर संचालन की अनुमति होगी। यात्रियों से राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा निर्धारित दर पर ही किराये की वसूली की जाएगी। 
वहीं, निजी वाहनों को नियम व प्रोटोकॉल के तहत 50 प्रतिशत की सीमा के तहत ही वैध आईडी और आकस्मिक कारणों के लिए अनुमति दी जाएगी। ऑटो और टैक्सी को केवल आपातकालीन उद्देश्य हेतु यात्रा की अनुमति है। 
अंतर्राज्यीय एवं अंतरसंभागीय यात्रा करने की स्थिति में संबंधित वाहन चालक, परिचालक एवं यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in/pravasi-registration पर पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा पूर्व में जारी एसओपी के सभी दिशा-निर्देश मान्य होंगे। 

Post a Comment

0 Comments