UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर हमला, RT-PCR जांच के बिना लौटे हेल्थ वर्कर


कोरोना सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर हमला, RT-PCR जांच के बिना लौटे हेल्थ वर्कर
ऊधमसिंह नगर : उधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में खुनसरा गांव के माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सैंपल लेने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर हमला कर दिया। कुछ ग्रामीण दराती, लाठी, डंडे लेकर पहुंच गये। मौके पर पुलिस और होमगार्ड ने स्थिति को संभाला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना सैंपल लिए लौट गई। सितारगंज के गांवों में खांसी, बुखार, जुकाम, गले में खरास के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई गांवों में बीमारों को ऑक्सीजन की कमी व मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। हालांकि टेस्ट नहीं होने से मौत किन वजहों से हुई इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कुछ कहने से बच रह रही है। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम खुनसरा गांव सैंपल लेने गयी थी। यहां कुछ लोगों ने सैंपल लेने का विरोध कर दिया।

इसमें एक व्यक्ति दराती, लाठी लिये स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के सामने वीडियो में दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम विरोध के बाद लौट गई। सीएमएस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों की बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम खुनसरा गांव पहुंची थी, लेकिन गिने चुने लोगों ने ही आरटीपीसीआर सैंपल दिये थे। ग्रामीण घरों में ताला लगाकर खिसक गये थे। इन सैंपलों में चार कोरोना पॉजीटिव निकले थे। प्रशासन ने यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। रविवार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सेम्पलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार दराती चलाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है

Post a Comment

0 Comments