UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड : टिहरी में 450 बेड का कोविड सेंटर तैयार, जल्द भर्ती होंगे मरीज

कोरोना उतराखंड : टिहरी में 450 बेड का कोविड सेंटर तैयार, जल्द भर्ती होंगे मरीज
टिहरी : टिहरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण  के मामलों के चलते अब जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में 450 बेड का कोविड सेंटर  तैयार किया गया है. यह कोविड सेंटर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया जाएगा, जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऋषिलोक में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर चल रहा है वहीं नरेंद्र नगर हॉस्पिटल को 200 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल बनाया गया है.

इसके अलावा प्रशासन द्वारा 4 होटल्स को भी कोविड सेंटर के तौर पर लिया गया है, जिसमें से दो सेंटरों पर कोविड मरीज रखे गए हैं. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब प्रशासन द्वारा टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल का निरीक्षण किया गया और करीब 450 बेड का कोविड सेंटर तैयार कर लिया गया है. जहां सभी सुविधाओं की व्यवस्था कर इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया जाएगा.


Post a Comment

0 Comments