UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

अब कुंभ ड्यूटी से लौटे चौदह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,

 
कुंभ ड्यूटी से लौटे चौदह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,
देहरादून :कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में है। दून में आरटीपीसीआर जांच कराने वाले चौदह पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अधिकांश पुलिसकर्मी वो हैं जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है। कुंभ स्नान के दौरान संत समेत अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया था। ऐसे में पुलिस अफसरों ने कुंभ मेला ड्यूटी, सरकारी कार्य, अवकाश और बाहरी राज्यों से लौटे पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना जांच को जरूरी किया गया था। अफसरों के निर्देश पर शनिवर को पुलि लाइन देहरादून में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया।

शनिवार को दो सौ पुलिसकर्मियों की कोरोना की जांच की गई जिसमें चौदह पुलिसकर्मी पॉजीटिव आए हैं। वहीं, कुल साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है जिसमें से बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अधिकांश पुलिसकर्मी वो हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments